*सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के निर्देशन में मंगलवार को प्रतिनिधि जय यदुवंशी ने बांटे हेलमेट और जैकेट*
* सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के निर्देशन में मंगलवार को सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बिना हेलमेट चलने वाले वाइक चालाकों को हेलमेट और जैकेट वितरण किया गया और लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। सदर सांसद प्रतिनिधि जय यदुवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को हेलमेट दिया गया और उनको यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।
सांसद प्रतिनिधि जय यदुवंशी ने कहा कि सांसद रवि किशन शुक्ला हमेशा ही क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं।सांसद चाहते हैं कि उनके क्षेत्र के युवा जागरूक रहे और नियम और कानून का पालन करें।सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए सबसे कारगर साबित होता है कि चालक हमेशा ही यातायात नियमों का पालन करें।इसलिए सांसद ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों को हेलमेट और जैकेट वितरण करने का काम किया है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने को कहते हैं। इसके लिए सरकार के आदेश पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है और चालान काटकर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। प्रदेश में सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए लोगों से कहा भी जा रहा है। केंद्र या प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को अधिक से अधिक यातायात नियमों के पालन करने पर जोर दे रही है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के निर्देश में चल रहा यह अनूठा प्रयोग कई लोगों के घरों में खुशियां लाने का काम करेगा।