ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी गोद्धोईया पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे समय रहते हुए नल का निर्माण कार्य कराकर गोरखपुर के विकास कार्यों को चार चांद लगाया जा सके। गोद्धोईया
नाले का निर्माण मार्च 2025 तक दिए गए समय अनुसार हर हालत में पूर्ण कर लेना होगा कार्यों व गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी नाले के इंटरसेप्शन,डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी इसी के साथ खत्म हो जाना चाहिए।इसमें लापरवाही बिलकुल नहीं होनी चाहिए
गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ इंटरसेप्ट सीवर लाइन डाली जाएगी। इस सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ा जाएगा। मार्च 2025 तक इसे बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। नाला निर्माण के साथ ही सीवर लाइन भी डाली जाएगी। इससे 17 वार्डों के 2.20 लाख लोगों को फायदा होगा। अलग-अलग इंटरसेप्ट सीवर लाइन से इन वार्डों के गंदे पानी को एसटीपी में लाकर साफ कर दिया जाएगा। इसके बाद पानी राप्ती नदी में छोड़ा जाएगा।पहले फेज में गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ इंटरसेप्ट सीवरलाइन बिछाने के काम को पूरा किया जाना है।बताया कि इस मद में 474 करोड़ रुपए की स्वीकृत हो चुकी है। दरअसल,9.7 किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण काम शुरू हो गया है।