यूपी की पहचान अब अपराध व अपराधियों से नहीं है। योगी सरकार में यूपी अब इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बन चुका है।प्रदेश से युवा दूसरे प्रदेश में रोजगार की तलाश में जाता था लेकिन अब हमारा यूपी रोजगार देने वाला प्रदेश बन गया है।
उक्त बातें बड़हलगंज ब्लाक प्रमुख राम आशीष राय ने बड़हलगंज ब्लाक मे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लाईव प्रसारण के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में उत्सव भी है तथा उत्साह भी है। यूपी में अपराधियों के डर से एक भी इन्वेस्टर आने से डरता था लेकिन योगी सरकार में प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। जिसका भरोसा व विश्वास सभी इन्वेस्टर्स को है। लखनऊ में आयोजित यह इन्वेस्टर्स समिट एक अलग ही कीर्तिमान बनायेगी। यूपी कभी पिछडे राज्यों में गिना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं कहा जाएगा। इसका उदाहरण गोरखपुर के दक्षिणांचल में विस्तारित गीडा बनेगा।बहुत से इन्वेस्टर्स ने गीडा में इन्वेस्ट करने के लिए आ चुकी हैं।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि के रुप में दुर्गेश मिश्र,खंड विकास अधिकारी घीशम प्रसाद,सभी प्रधान एंव क्षेत्र पंचायत सदस्य,सुरेंद्र यादव, धर्म राज निषाद,संजय गुप्ता,रंजय कन्नौजिया,अतुल शाही,धर्मेंद्र तिवारी, महंत शाही,सतीश शाही,सुभाष यादव,शिव शंकर यादव,आदर्श शाही आदि उपस्थित रहें।