भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लखपति महिला कार्यक्रम के अभियान को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दृढ़संकल्प है। इस कणी में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने प्रदेश के ग्रामीण आँचल में बने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को लखपति महिला कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से लखपति महिला सी आर पी का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण नेफेड संस्था के माध्यम से कर रही है। जनपद गोरखपुर में शिव वरुण होटल तारामंडल गोरखपुर केंद्र गोरखपुर में दिनांक 17फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक कुल 9 बैच में दो दो दिवस का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उपायुक्त स्वतः रोजगार महेंद्र देव ने अपने सम्बोधन से किए। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबन्धक अभिषेक वर्मा प्रशिक्षक धनंजय पांडेय राकेश चंद्र त्रिपाठी विकास खंड पिपरौली खजनी गोला भटहट पिपराइच सरदार नगर बेलघाट सहजनवा बड़हलगंज कैंपियरगंज खोराबार जंगल कोरिया भरोहिया गगहा पाली बांसगांव ब्रह्मपुर कौड़ीराम चारगांवा में गठित स्वंय सहयता समूह की कुल 270 सक्रिय महिलाएं प्रतिभाग कर प्रशिक्षित हो रही हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक जिला मिशन प्रबन्धक अभिषेक वर्मा ने बताया कि समूह से जुड़ी महिलाओं को सी आर पी के रूप में चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त महिलाए प्रशिक्षण उपरांत अब अपने ग्राम पंचायत में स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार करने की प्रशिक्षण देंगी।सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित कर उन्हें लखपति महिला बनने में मदद करेंगी।