खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्वनाथपुर सरया में रविवार कि शाम को राम मूरत यादव के घर से निकली बारात में बज रहे है डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान 20 वर्षीय आशुतोष पहुंचा,बीच बचाव करने लगा तभी 9-10 लोग बचाव कर रहे युवक को मारने पीटने लगे और वहां से उठा कर काली मंदिर ले गए। जहां उन्होंने युवक की जमकर पिटाई करने के साथ ही चाकू से वार कर घायल कर दिया।
जानकारी होते ही युवक के परिजन पहुंच गए। पुलिस को सूचना देने के साथ ही गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए।जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने युवक की मां हेमा देवी की तहरीर पर मोहन बेल्दार,राजन,गोलू एवं राम दखल समेत 5-6 अन्य अज्ञात लोगों पर धारा 147, 148,324,223 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घायल के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हालत गंभीर है। उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण रक्तस्राव हो रहा है। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के डॉक्टर शहर के किसी निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। इकलौते बेटे को लेकर माता-पिता व परिजन सभी लोग रोते-रोते बेहाल हैं।खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।