जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द्र यादव नें कहा कि गन्ना बुवाई करके किसान कम लागत में अधिक लाभ कमा सकता है।गन्ना एक बार बुआई कर दो से तीन साल फसल का लाभ ले सकता है।
यह बातें उन्होंने सोमवार को पिपराइच चीनी मिल परिक्षेत्र के ग्राम राजपुर में आयोजित किसान गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही।तथा किसानों से अधिकाधिक गन्ना बुआई करने की अपील की।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पिपराइच चीनी मिल के प्रधान प्रवन्धक अरविंद कुमार नें कहा कि योगी जी ने किसानों के हित में पिपराइच में आधुनिक तकनीक का चीनी मिल लगवाया।लेकिन यदि मिल क्षमता के सापेक्ष गन्ना बुआई नहीं होगा तो भविष्य में संकट का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गन्ना बुवाई कर के किसान मालधनी बन सकता है
इस समय गन्ना बुवाई करते समय गन्ना के साथ मूंग,उरद अन्य फसल लगा के एक साथ दो फसल तैयार हो सकता है और मिल से मिलने वाली सुविधा के बारे में भी बताया गया।
वही उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ के एमडी विमल कुमार दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दर्जा मां0 राधेश्याम सिंह और भटहट के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह से भी गन्ना बुवाई बढ़ाने के लिए जानकारी ली गई।