गोरखपुर। पुलिस विभाग में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि परीक्षा से पहले पेपर के प्रश्न लीक कर दिए गए।ऐसे में अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा निरस्त कराई जाए।
अभीर्थियों ने पिपरौली ब्लाक पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया।उन्होंने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के संभावित पेपर लीक की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की मांग की है।उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के पेपर लीक होने के संबंध में सोशल मीडिया पर लगातार अत्यंत गंभीर तथ्य आ रहे हैं। सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने अभ्यर्थियों को निश्चिंत किया कि सरकार आप लोगो के साथ है,सभी तथ्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा।इसके लिए जो भी कार्रवाई अभ्यर्थियों के हित में होगी जरूर होगी।ज्ञापन देने वालों में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।