दुबौलिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 नन्दलाल सरोज, का0 रामसमुझ भारती व का0 अजय कुमार भारती द्वारा गुरुवार को थाना दुबौलिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 172/20 धारा 380/457/411/413 IPC व मु0अ0सं0 143/20 धारा 380/457/411/413 IPC का सफल अनावरण करते हुए संबंधित वांछित तीन अभियुक्त गण को समय करीब 10.05 बजे विशेषरगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. राजेन्द्र S/O मिट्ठू साकिन चुईलकाजी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 28 वर्ष
2. सुखई पुत्र बुधई सा0 चुईलकाजी थाना दुबौलिया बस्ती उम्र करीब 35 वर्ष
3. अनिल प्रजापति पुत्र विजय बहादुर प्रजापति सा0 चुईलकाजी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त राजेन्द्र के जेब से 6000 रुपया व चांदी की एक जोड़ी पांव जेब बरामद हुआ तथा सुखई के पास से 4000 रूपया नगद सोने की नथुनी पीली धातु बरामद हुआ व तीसरे व्यक्ति अनिल के पास से 5500 रूपये नगद बरामद हुआ ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त गण उपरोक्त से पैसे व बरामद सामान के सम्बंध में पूछताछ किया गया तो अपनी गलती की माफी मांगते हुये बताया कि साहब हम तीनो व्यक्ति एक साथ मिलकर चोरी करते है । दिन में घूम घूमकर गांव के बाहर व एकांत स्थान पर बने घर का चुनाव कर लेते है तथा रात में उसी घर में चोरी कर लेते है साहब हम लोगो के पास जो रूपया पैसा बरामद हुआ है वह लगभग एक सप्ताह पूर्व उभाई गांव के दक्षिण तरफ सड़क के किनारे एक घर में से तीनो लोग मिलकर चोरी किये जिनमे हम लोगो को 30000 रूपया मिला था जिसे हम लोग आपस में हिस्से के मुताबिक 10-10 हजार रूपया बांट लिया था बरामद रूपया उसी का शेष है । बाकी पैसा हम लोगो द्वारा खर्च हो गया बरामद शुदा जेवर के बारे में जब गहनता पूर्वक पूछा गया तो तीनो व्यक्तियों ने बताया कि लगभग डेढ माह पूर्व हम लोगो ने समौढ़ा गांव में सड़क के किनारे दक्षिण तरफ बने मकान से सेंध काटकर चोरी किये है जिनमे से जेवर, चांदी की करधन, सोने का मंगलसूत्र, माथबिंदिया, सोने की नथूनी व चांदी की एक जोड़ी पावजेब तथा करीब 600 रूपया नगद मिला था जिनमे से चादी का करधन , सोने का मंगलसूत्र, व माथबिंदिया को हम लोगो ने राह चलित व्यक्तियों व घुमक्कड़ व्यक्तियों को बारी बारी करके बेच दिया था तथा पैसा आपस में बाट लिये जो खर्च हो गया चादी का पाव जेब व नथूनी बची थी जिसको बेचने हेतु हम लोगो ग्राहक की तलाश कर रहे थे।