राज्य-: Uttar Pradesh (UP)
जिला-: Basti
खबरें
समाजसेवी सुदामाजी ने किया दीपसिखा सिलाई कढाई सेंटर का उद्घाटन
By
R.S. Dubey
*सिलाई कढाई सीख आत्मनिर्भर बन सकती हैं बच्चियां-चन्द्रमणि*
*अवध नगरी ब्यूरो प्रमुख*
*(वी.के.तिवारी)मंडल बस्ती
सिलाई कढाई सीख आत्मनिर्भर बनेंगीं बच्चियां ये बातें क्षेत्र के महराजगंज बाजार में दीपसिखा सिलाई कढाई सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर प्रशिक्षार्थी बच्चियों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी)ने कहीं उन्होंने कहा कि जहां इस प्रशिक्षण से हम अपने परिवार के कपडों की सिलाई कर छोटी छोटी बचत कर सकते हैं वहीं इसे व्यापक स्तर पर अपना कर हम आत्मसम्मान के साथ परिवार का भरण पोषण भी कर सकते हैं उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में तो हमारी बहनो ने इस कला के प्रयोग से समाज का भी भला किया जब मेडिकल स्टोरों पर सौ पचास रूपये में भी मास्क नहीं मिल पा रहा था तो क्षेत्र की हमारी तमाम बहनों ने दस पांच रूपये में मास्क उपलब्ध कराने का काम किया कुछ गृहणियों ने तो निःशुल्क मास्क वितरण में भी सहयोग किया श्री पाण्डेय ने संस्था की संचालक सोनी गुप्ता प्रशिक्षिका कंचन श्रीवास्तव को इस नेक काम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर ग्राम प्रधान भोला निषाद, वी.के.त्रिपाठी,चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, पशुपतिनाथ चौबे,विवेक पाण्डेय,सुनील राव, विमल दुबे राजकुमार मिश्रा मनीष वर्मा संजय कुमार व स्थानीय प्रशिक्षु बच्चियां मौजूद रहीं।