राज्य-: Uttar Pradesh (UP)
जिला-: Maharajganj
खबरें
नवरात्र के पहले दिन कोरोना काल के बीच बनैलिया मन्दिर पर ऋद्धालुओ का माता पुजन के लिए उमड़ा जन सैलाब
By
राजेश पांडेय अवध नगरी ब्यूरो चीफ
अवध नगरी सवांददाता बबलू राव
कोरोना काल के बीच त्यौहारो के सीजन शुरू हो गये ऐसे मे आज से माता रानी के नौ दिनो का नवरात्र आज से शुरू हो गया, हालाकि त्यौहारो के मद्देनजर सरकार ने कोरोना को देखते हुए विशेष तरह के गाइड लाइन जारी कर दिये है। ऐसे मे महराजगंज जनपद के नौतनवा बनैलिया मंदिर पर माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का जन सैलाब उमड़ पड़ा, एक तरफ जहां कोरोनावायरस के चलते आने वाले त्योहारों को घर में ही रह कर मनाने के लिए सरकार लोगों से अपील कर रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस का डर निकाल कर श्रद्धालु इस नवरात्र में माता रानी के चौखट पर पहुंच कर माता रानी से आशीर्वाद ले रहे हैं साथ ही साथ कोरोनावायरस जैसी महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए इसके लिए नवरात्र पहले दिन श्रद्धालु माता रानी से अपील भी कर रहे हैं