राज्य-: Uttar Pradesh (UP)
जिला-: Kannauj
राष्ट्रीय
लद्दाख में शहीद हुआ कन्नौज का लाल, परिजनों को 50 लाख की मदद
By
उमेश प्रताप सिंह
पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात नायक गोपाल बाबू की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को ₹50 लाख आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि कन्नौज निवासी भारतीय सेना में कार्यरत नायक गोपाल बाबू की शहादत पर श्री योगी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। श्री गोपाल बाबू पूर्वी लद्दाख में तैनात थे।
इसके अलावा शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण श्री गोपाल बाबू के नाम पर करने की भी घोषणा की।